Created with by DigiMark

Get in touch on

News Update Today's Best
View Now

Advertisement

Bengal Assembly Elections LIVE Updates: 5वें चरण में दोपहर 1.20 बजे तक 52.85 फीसदी मतदान

Bengal Assembly Elections LIVE Updates: 5वें चरण में दोपहर 1.20 बजे तक 52.85 फीसदी मतदान

Views

 


Bengal Election Live Updates: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections) के पांचवें चरण (Fifth phase voting) में 45 सीटों के लिए मतदान तय समय पर सुबह सात बजे से शुरू हो गया. चुनाव आयोग के अनुसार दोपहर 1.20 बजे तक पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में 52.85 फीसदी मतदान हुआ.सुबह से ही पोलिंग बूथ पर लोगों की लाइनें देखने को मिल रही हैं. पश्चिम चुनाव का पांचवा चरण ऐसे समय में हो रहा है जब कोरोना के मामले शीर्ष पर हैं. उत्तर बंगाल (North bengal) और दक्षिण बंगाल (South bengal) के छह जिलों की 45 सीटों पर 342 प्रत्याशियों की राजनीतिक तकदीर का फैसला मतदाता EVM में कैद कर रहे हैं. इसमें सिलीगुड़ी के महापौर अशोक भट्टाचार्य, राज्य के मंत्री ब्रत्य बुस और भाजपा के समिक भट्टाचार्य भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस चरण में कुल 1.13 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे. चुनाव आयोग के मुताबिक, उत्तरी 24 परगना के 16, पूर्ब बर्धमान एवं नादिया के आठ-आठ, जलपाईगुड़ी के सात, दार्जिलिंग के पांच और कलिम्पोंग जिले के एक विधानसभा क्षेत्र में आज (17 अप्रैल) 15,789 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 6:30 बजे तक मतदान होगा

0 Response to "Bengal Assembly Elections LIVE Updates: 5वें चरण में दोपहर 1.20 बजे तक 52.85 फीसदी मतदान"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article