ओपन मार्केट में उपलब्ध कराई जाए कोरोना वैक्सीन'- नवीन पटनायक ने PM मोदी को दिए 4 सुझाव
Views
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखकर वैक्सीनेशन पर चार सुझाव दिए हैं. इसमें उन्होंने खासतौर पर कहा है कि सरकार को वैक्सीन को अपने सप्लाई चेन के बाहर भी उपलब्ध कराना चाहिए, ताकि आम लोग इसका फायदा ले सकें. उन्होंने ओडिशा के लिए 25 लाख डोज की मांग भी की है.
सरकारी सप्लाई चेन से बाहर करें
पटनायक ने सुझाया कि केंद्र को कोविड-19 की वैक्सीन को सरकार के सप्लाई चेन से निकालकर ओपन मार्केट में उपल्ब्ध कराना चाहिए ताकि आम लोगों की इसतक पहुंच हो और वो अपना डोज़ खुद खरीद सकें. इससे सरकार पर सप्लाई का बोझ कम होगा और वो ज्यादा जरूरत वाली जगहों पर फोकस कर पाएगी.
1/12bet - THeasino
ReplyDeleteTHeasino 퍼스트카지노 is a unique gambling site offering a 12bet wide 퍼스트 카지노 range of games for you to enjoy. The website offers everything from blackjack, to baccarat,