Created with by DigiMark

Get in touch on

News Update Today's Best
View Now

Advertisement

चुनाव ड्यूटी करने वाले महाशक्तिशाली,नही होगा कोरोना

चुनाव ड्यूटी करने वाले महाशक्तिशाली,नही होगा कोरोना

Views
*चुनाव ड्यूटी करने वाले महाशक्तिशाली,नही होगा कोरोना*
*खुलेआम सरकारी ट्रेनिग में भी उड़ाए जा रहे है,नियमो के मजाक*

*जब व्यवस्था नही तो क्यों दे रहे है  कोरोना को न्यौता*

संवाददाता फतेहपुर :-  जैसे-जैसे चुनाव पास होते जा रहे हैं वैसे वैसे कोरोना महामारी से महामहामारी रूप लेता जा रहा है लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है लेकिन आम जनता हो या सरकारी तंत्र किसी को भी इसकी जरा सी भी फिक्र नही है , *प्रशासन भले ही मास्क पर 1000 से 10,000 तक का जुर्माना लगा ले ,लेकिन जब सरकारी कर्मचारी इसका पालन नहीं करेंगे तो आम जनता पर इसका फर्क कैसे पड़ेगा* ,जनता की कुछ रखवाली करने वाले भले ही इसका कुछ पालन करने वाले होंगे । परन्तु लेकिन अगर आम जनता के अलावा सरकारी तंत्र को भी कोरोना ने जकड़ लिया तो ,सरकारी काम और प्राइवेट काम भी कैसे होंगे सबके सब बन्द हो जाएंगे ,आम जनता के लिए वेतन पाने वाले जब खुद ही कोरोना की चपेट में होंगे तो क्या होगा ।आम जनता और रोजाना कमाने वाले को ढकोसला देने वाले पहले खुद ही उसका पालन करे ,तभी कुछ हो पायेगा ।
    *ताजा मामला फतेहपुर जनपद के एक महाविद्यालय का है जहां पर इस समय चुनाव ड्यूटी की ट्रेनिंग चल रही है आप साफ तौर पर तस्वीरों में देख सकते हैं कि क्या यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है क्या सभी लोगों ने मास्क लगा रखा है क्या एक छोटे से कमरे में कितने लोगों के प्रशिक्षण का सही स्थान सही लोगों ने चुनाव किया है* । एक तरफ शासन-प्रशासन आम जनता के ऊपर नए नए नियम कानून लगाने में लगी है और वही सरकारी नुमाइंदे इसकी धज्जियां उड़ा रहे हैं जब प्रशासन को पहले से पता है कि यहां पर इतनी जनसंख्या ट्रेनिंग के लिए आनी है तो क्या प्रशासन को उसकी अलग नियमानुसार व्यवस्था नही करनी चाहिये । *क्या सरकार के काम करने वाले कि जान होती या उनका परिवार नही होता ,चंद रुपयों के लालची लोगो ने व्यवस्था के नाम पर सब किया होगा परन्तु देखने पर तस्वीरों में साफ नजर आता है कि क्या व्यवस्था प्रशासन ने वहां कर रखी है ।*

0 Response to "चुनाव ड्यूटी करने वाले महाशक्तिशाली,नही होगा कोरोना"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article